Order to keep schools closed from 1 to 15 January

School Closed Latest News : 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे यहां के सभी स्कूल.. शिक्षा विभाग ने की घोषणा, जानें क्या है वजह

School Closed Latest News : राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे।"

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 12:32 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 12:29 pm IST

नई दिल्ली। School Closed Latest News : इस समय देश के कई ​राज्यों में कड़ाके की ठंड का असर साफतौर से देखा जा रहा है। शीतलहर अपना प्रकोप दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद समेत दो जिलों के 8वीं तक के स्कूलों को आज(28 दिसंबर 2024) बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। तो वहीं पंजाब, जम्मू कश्मीर में पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया।

read more : Manmohan Singh Funeral LIVE Updates: कुछ देर में होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, निगम बोध घाट पर राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद 

वहीं राजस्थान में भी कई इलाकों में सर्द हवाओं ने अपना डेरा डालकर रखा है। हाल ही में राजस्थान सरकार की तरफ से भी 25 दिसंबर से स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई थी और दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में भी विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है।

विंटर वेकेशन का ऐलान

बीते कल ही हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से घोषणा की गई कि राज्य में 1 जनवरी से सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त स्कूलों में विंटर वेकेशन की शुरूआत हो रही है, जो 15 जनवरी 2025 तक रहेगी। साथ, यह भी कहा, कि 16 जनवरी 2025 को पुन: स्कूल खुलेंगे।

हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई। एक्स पर पोस्ट में लिखा, “हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ Section:

कौन से राज्यों में स्कूल बंद किए गए हैं?

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद समेत दो जिलों में 28 दिसंबर 2024 को 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी शीतलहर के कारण स्कूलों को बंद किया गया है।

हरियाणा में स्कूलों के विंटर वेकेशन की तारीखें क्या हैं?

हरियाणा में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे।

दिल्ली और राजस्थान में स्कूलों के लिए क्या आदेश हैं?

दिल्ली और राजस्थान में भी सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है। राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से विंटर वेकेशन की घोषणा की थी।

स्कूल बंद होने के बारे में कहां से जानकारी प्राप्त करें?

स्कूलों के बंद होने या विंटर वेकेशन की जानकारी संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाइट, सोशल मीडिया या समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

 
Flowers