All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18 : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड, हिप्र, मप्र, उप्र, दिल्ली, हरियाणा, असम, मुंबई एवं अन्य इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। कई लोग तो बारिश की वजह से बाढ़ इलाकों में फंसे हुए है। कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। सड़के पर जाम लग गया है तो कई रोड बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में वर्तमान में बारिश से जो तबाही मची हुई है सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18 : CM केजरीवाल ने 17-18 जुलाई को दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीएम ने ये निर्देश मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर दिए हैं सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ में कई लोगों के जरूरी सामान के साथ जरूरी दस्तावेज भी बह गए। इसी जरूरत को देखते हुए दिल्ली पुलिस लोगों के लिए कैंप लगाने जा रही है। जिन लोगों के आधार समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज इस बाढ़ में खो गए हैं या बह गए हैं, वे इस शिविर में आकर संपर्क कर सकते हैं।
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, साउथ ईस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल 17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे। हालांकि, सभी स्कूल (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त) डीओई के शेष जिले (उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण वेस्ट-ए, साउथ वेस्ट-बी और नई दिल्ली) सोमवार (17.07.2023) खुले रहेंगे। बुधवार से दिल्ली के सभी स्कूल सामान्य रूप से कार्य करेंगे।
दिल्ली: MCD ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थित MCD स्कूलों को 17 और 18 जुलाई को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/LGk16C72j5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023
Follow us on your favorite platform:
PM Modi Mann Ki Baat Live : पीएम मोदी की…
16 mins ago