All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18

All School Closed : राजधानी में 17 और 18 जुलाई को सभी स्कूल रहेंगे बंद, CM ने किया ऐलान, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18: CM केजरीवाल ने 17-18 जुलाई को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 09:17 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 9:17 pm IST

All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18 : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड, हिप्र, मप्र, उप्र, दिल्ली, हरियाणा, असम, मुंबई एवं अन्य इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। कई लोग तो बारिश की वजह से बाढ़ इलाकों में फंसे हुए है। कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। सड़के पर जाम लग गया है तो कई रोड बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में वर्तमान में बारिश से जो तबाही मची हुई है सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

read more : Rajasthan Rain Alert : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश…! 15 जिलों में तेज बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18 : CM केजरीवाल ने 17-18 जुलाई को दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीएम ने ये निर्देश मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर दिए हैं सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ में कई लोगों के जरूरी सामान के साथ जरूरी दस्तावेज भी बह गए। इसी जरूरत को देखते हुए दिल्ली पुलिस लोगों के लिए कैंप लगाने जा रही है। जिन लोगों के आधार समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज इस बाढ़ में खो गए हैं या बह गए हैं, वे इस शिविर में आकर संपर्क कर सकते हैं।

read more : Raisen News : धोबी घाट में एक महिला समेत बहे 4 लोग, मौके पर पहुंची गोताखोरों और NDRF की टीम 

All schools in Delhi will remain closed on July 17 and 18

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, साउथ ईस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल 17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे। हालांकि, सभी स्कूल (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त) डीओई के शेष जिले (उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण वेस्ट-ए, साउथ वेस्ट-बी और नई दिल्ली) सोमवार (17.07.2023) खुले रहेंगे। बुधवार से दिल्ली के सभी स्कूल सामान्य रूप से कार्य करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers