Order To School Closed Today : आज बंद रहेंगे यहां के सभी स्कूल.. प्रशासन ने जारी किया आदेश, इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

Order To School Closed Today : मकर संक्रांति की वजह से बढ़ते यातायात के कारण स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 09:45 AM IST

प्रयागराज। Order To School Closed Today : महाकुंभ का आगाज हो चुका है। प्रतिदिन करोड़ों लोगा आस्था के महापर्व महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इस वजह से प्रयागराज में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस बीच, मकर संक्रांति की वजह से बढ़ते यातायात के कारण स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की शारीरिक कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। मकर संक्रांति पर यातायात की आवाजाही के मद्देनजर 15 जनवरी को सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की शारीरिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी। उस दिन ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

read more : News Today LIVE Updates 15 January: एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, मध्यप्रदेश में होगी सीएम मोहन की कैबिनेट बैठक, जानें देश की और बड़ी खबरें… 

प्रशासन ने जारी किया आदेश

Order To School Closed Today : प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक निर्देश में कहा गया है, “प्रयागराज प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर, ट्रांसपोर्ट की सुविधा के मद्देनजर जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदों और सभी बोर्डों द्वारा मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त अंग्रेजी / हिंदी माध्यम के स्कूलों में 15.01.2025 को अवकाश घोषित किया जाता है। इस दिन स्कूलों में कक्षाएं नहीं होंगी और ऑनलाइन क्लास चलेंगी।”

कब तक चलेगा महाकुंभ?

बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। अगली प्रमुख स्नान तिथियों में 29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं। महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 450 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp