Lucknow school closed: उत्तर प्रदेश। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में रविवार से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं। जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी लखनऊ में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसके देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 सितंबर सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
डीएम ने दिए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश
Lucknow school closed: डीएम की ओर से इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। डीएम कार्यालय की ओर से भी शहरवासियों के लिए चेतावनी जारी की गई थी कि कोई भी बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकले। बिजली चमकने और आंधी के साथ और बारिश होने की संभावना है। चेतावनी में कहा गया है कि पेड़ों या कमजोर इमारतों के नीचे खड़े होने से बचें।
Uttar Pradesh | In view of the heavy rain and IMD alert, all schools up to class 12 in Lucknow to remain closed on 11th September: DM Lucknow pic.twitter.com/RKaIJzTURk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)