Private schools running on street will be closed
नई दिल्ली। Rain Alert december: चक्रवात मैंडूस का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ही कम होता नजर आ रहा है। लेकिन तूफान के कारण तमिलनाडु में भारी से भारी बारिश हुई। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अब भी कई इलाको में चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अभी अगले दो दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और विल्लुपुरम जिलों में आज यानी 13 दिसंबर को भी स्कूलों की छुट्टी है। तमिलनाडु में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट और चक्रवात से हुए भारी नुकसान को देखते हुए सोमवार को भी कई जिलों में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।
Read More : आज होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, संविदा नियुक्ति समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
बता दें कि तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते राज्य के कई जिलों ने स्कूल और कॉलेज बंद हैं। भारी बारिश और मैंडूस तूफान की वजह से 05, 07, 08, 09 और 10 दिसंबर को भी स्कूल-कॉलेज बंद थे। इसके साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। वहीं, 11 दिसंबर को स्कूलों में रविवार का अवकाश था। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रशासन ने 13 दिसंबर को भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
School Closed In Many districts : बताया जा रहा है कि तिरुवल्लुर के जिलाधिकारी अल्बी जॉन ने कहा कि दिन में बारिश में वृद्धि और लगातार बारिश के पूर्वानुमान के कारण जिले के सभी स्कूलों को सोमवार दोपहर तीन बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही जिले के सभी स्कूलों के लिए मंगलवार को भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि लक्षद्वीप और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके इलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।