All schools will remain closed in three districts of Rajasthan on Monday

School Closed News : प्रदेश के तीन जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को रहेंगे बंद, आदेश जारी

School Closed News : मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद जयपुर, करौली, भरतपुर में कल यानी सोमवार 12 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2024 / 11:08 PM IST, Published Date : August 11, 2024/11:08 pm IST

जयपुर : School Closed News : राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद जयपुर, करौली, भरतपुर में कल यानी सोमवार 12 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को स्कूल आने और जाने में दिक्कत ना हो। प्रदेश में तीनों जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे आदेश भी जिला प्रशासन की तरफ से जारी हो गया है।

यह भी पढ़ें : Lal Kitab Ke Upay : अगर आप भी हैं परेशान तो अपनाएं लाल किताब ये उपाय, बदल जाएगी जीवन की दशा 

कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

School Closed News : प्रदेश में जारी बारिश को लेकर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ स्कसेना नोटिस में कहा गया है कि जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 12 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं, जयपुर में भी जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की छुट्टी घोषित की है।

वहीं भरतपुर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण भरतपुर डॉ० अमित यादव ने आदेश जारी कर समस्त जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओ का दिंनाक 12.08.2024 को अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 14 : ‘मैं अपने मन की करता हूं’, आसीम के बाद इस कंटेस्टेंट पर भड़के रोहित शेट्टी, वजह है हैरान करने वाली 

आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

School Closed News : वहीं आगे भरतपुर जिला कलक्टर ने सूचना देते हुए कहा कि, इसकी निरन्तरता में जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों में भी दिंनाक 12.08.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को पूर्व की भाति अपने आंगनबाडी केंद्रों पर यथावत उपस्थित सुनिश्चित करे। बोर्ड पूरक परीक्षा यथावत निर्धारित समय पर होंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp