जयपुर : School Closed News : राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद जयपुर, करौली, भरतपुर में कल यानी सोमवार 12 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को स्कूल आने और जाने में दिक्कत ना हो। प्रदेश में तीनों जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे आदेश भी जिला प्रशासन की तरफ से जारी हो गया है।
School Closed News : प्रदेश में जारी बारिश को लेकर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ स्कसेना नोटिस में कहा गया है कि जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 12 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं, जयपुर में भी जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की छुट्टी घोषित की है।
वहीं भरतपुर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण भरतपुर डॉ० अमित यादव ने आदेश जारी कर समस्त जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओ का दिंनाक 12.08.2024 को अवकाश घोषित किया है।
School Closed News : वहीं आगे भरतपुर जिला कलक्टर ने सूचना देते हुए कहा कि, इसकी निरन्तरता में जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों में भी दिंनाक 12.08.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को पूर्व की भाति अपने आंगनबाडी केंद्रों पर यथावत उपस्थित सुनिश्चित करे। बोर्ड पूरक परीक्षा यथावत निर्धारित समय पर होंगी।
ओडिशा के मंदिर में दलित महिलाओं को भगवान को दूध…
4 hours agoउपराज्यपाल ने एनडीएमसी की नयी टीम को शपथ दिलाई
4 hours ago