Order to close all school

School closed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 10 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

all schools will remain closed amid Corona : School closed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 10 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2023 / 08:28 AM IST
,
Published Date: January 2, 2023 8:28 am IST

नई दिल्ली। Order to close all school : देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसार रहा है। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इस बीच कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों में विजिब्लिटी भी बेहद कम है। इसके कारण रोजमर्रा के कामकाज काफी प्रभावित हुए हैं।

Read More : Liquor shop will closed: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, यहां देखें लिस्ट

बंद रहेंगे सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का भी असर देखने को मिला है। हालात को देखते हुए लखनऊ जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। बताया गया कि लखनऊ जिला कलेक्टर ने 10 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Read More : पुलिसकर्मी ने जेल में कैद महिला से ‘गंदी हरकत’, पूछताछ करने के बहाने से…

यूपी में शीतलहर का प्रकोप

Order to close all school : इसके अलावा देश में कोरोना का खतरा भी बढ़ने लगा है। चीन सहित कई देशों में कोरोना का भयानक रूप देखने को मिल रहा है। हालांकि जानकारों की मानें तो भारत में इसका असर कम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कोहरे का अटैक जारी रहेगा। आपको बता दें कि यूपी में शीतलहर को देखते हुए गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों के स्कूलों की समय में बदलाव किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें