all school will closed today, Section 144 implemented in all districts

पूरे प्रदेश के स्कूलो को बंद करने का आदेश, सभी जिलों में धारा 144 लागू, इस वजह से यहां लिया गया फैसला

पूरे प्रदेश के स्कूलो को बंद करने का आदेश, सभी जिलों में धारा 144 लागू!all school will closed today, Section 144 implemented in all districts

Edited By :  
Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date:  July 18, 2022 4:45 am IST

कल्लाकुरिचि। all school will closed today: तमिलनाडु में कल्लाकुरिचि के निकट एक छात्रा की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। आक्रोशित लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर रविवार को कई वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। लोगों ने लड़की की स्कूल में तोड़फोड़ भी की। वहीं हिंसा को शांत कराने के लिए पुलिस ने यहां दो बार हवाई फायरिंग भी ​किया। हालंकि कुछ देर बाद पुलिस बल पहुंची जिसके बाद माहौल शांत भी हो गया। वहीं पुलिस ने कर्फ्यू भी लगा दी और धारा 144 भी लागू कर दिया। छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को ​गिरफ्तार कर चुका है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<

Read More: मां बनने वाली है अंकिता लोखंडे? बेबी बंप का फोटो हुआ वायरल, राखी सावंत ने भी कही ये बात 

all school will closed today: जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी चिन्नासलेम में स्थित एक ‘इंटरनेशनल’ स्कूल में पुलिस के अवरोधकों को तोड़ते हुए घुस गए और उन्होंने परिसर में खड़ी बसों में आग लगा दी। वहीं तमिलनाडु प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष के.आर नंदकुमार ने आज सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। राज्य के कल सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे।

Read More: पांच देशों के जंगलों में लगी भीषण आग, घर छोड़कर भाग रहे लोग, एक हजार से ज्यादा दमकलकर्मी मौजूद 

all school will closed today: बता दें कि चिन्नासलेम के एक निजी स्कूल की 17 की छात्रा 13 जुलाई को ​मृत पाई थी। बताया जा रहा है कि छात्रावास की तीसरी मंजिल रहती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ऊपर के तल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि छात्रा के शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी। वहीं छात्रा की मौत के मामले में न्याय की मांग के लिए उसके परिजन, रिश्तेदार और उसके गांव के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है। वहीं रविवार को कई वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…