All School-Colleges will Open From February 14 2022 in Across State

पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां 6 महीने बाद हटाया गया नाइट कर्फ्यू

पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, हटाया गया नाइट कर्फ्यू ! All School-Colleges will Open From February 14 2022 in Across State

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: February 13, 2022 9:18 pm IST

जम्मू: School-Colleges will Open जम्मू-कश्मीर राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को करीब छह महीने बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू वापस लेने और शैक्षणिक संस्थाओं में चरणबद्ध तरीके से सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं बहाल करने का ऐलान किया।

Read More: पति रितेश से अलग हुईं राखी सावंत, सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर किया ऐलान

School-Colleges will Open समिति ने इनडोर सभाओं में पहले के 25 प्रतिशत के मुकाबले अब लोगों की उपस्थति की सीमा को बढ़ाकर कुल क्षमता का 50 प्रतिशत कर दिया है। सिनेमा हॉल, थिएटर, रेस्तरां, क्लब, जिम और स्विमिंग पूल को 25 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति पहले से थी।

Read More: Valentine’s Day पर चाहकर भी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट नहीं कर पाएंगे juliet rose, 100 करोड़ रुपए से अधिक है कीमत

मुख्य सचिव एके मेहता की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई जिसमें कोविड​​​-19 स्थिति की ताजा समीक्षा की गई। इसके बाद समिति ने रविवार को दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई 14 फरवरी से नियमित ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे। 14 फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई होगी।

Read More: फटी रह गई कस्टम विभाग के अधिकारियों की आंखे… जब जिम्बाब्बे से आई महिला के ट्राली बैग में मिला 60 करोड़ का ड्रग्स, गिरफ्तार

नियमित ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए 15 से 17 साल के सभी छात्रों को अपने साथ टीकाकरण प्रमाणपत्र रखना होगा। जम्मू और कश्मीर के गर्म क्षेत्र के स्कूलों में जूनियर कक्षाओं के लिए ऑफलाइन शिक्षण 21 फरवरी से शुरू होगा। शीत क्षेत्र में सभी कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई 28 फरवरी के बाद से शुरू होगी।

Read More: ‘Valentine’s Day’ पर हिजाब और नमाज वाली टोपी पहनकर आएं छात्र, वरना लगेगा जुर्माना’ मेडिकल कॉलेज ने जारी किया फरमान

 
Flowers