All plans of Amazon Prime membership are expensive.. from today you will have to pay Rs 500 more

Amazon Prime मेंबरशिप के सभी प्लान्स महंगे.. आज से 500 रुपए देना होगा ज्यादा

All plans of Amazon Prime membership are expensive.. from today you will have to pay Rs 500 more

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 14, 2021/9:01 am IST

Amazon Prime membership नई दिल्ली। अमेजन प्राइम मेंबरशिप के सभी प्लान्स महंगे हो गए हैं। Amazon ने भी अपने यूजर्स को महंगाई का झटका दिया है। Amazon Prime membership लेना भारत में महंगा हो गया है। इसकी कीमत 50 परसेंट या 500 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

पढ़ें- करीना कपूर का घर किया गया सील..एक्ट्रेस बोलीं- परिवार और स्टाफ हैं डबल वैक्सीनेटेड.. करीना और अमृता अरोड़ा हुईं पॉजिटिव

नए प्लान के अनुसार Amazon Prime मेंबरशिप के सालभर वाले प्लान के लिए आपको 1499 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान की कीमत पहले 999 रुपये थी। यानी इस प्लान को 500 रुपये महंगा किया गया है।

पढ़ें- इस आईआईटी के छात्रों को 1,600 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर, 2.4 करोड़ रुपये का अधिकतम सालाना पैकेज

Amazon Prime का महीनेभर वाला प्लान जिसकी कीमत पहले 129 रुपये थी उसमें 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इस प्लान के लिए अब आपको 179 रुपये खर्च करने होंगे।

पढ़ें- कर्नाटक में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला सामने आया… कोरोना से संक्रमित था शख्स

Amazon Prime के तीन महीने वाले प्लान के लिए आपको अब 459 खर्च करने होंगे। इस प्लान की कीमत पहले 329 रुपये थी। यानी इस प्लान पर 39 परसेंट से ज्यादा का हाइक किया गया है। प्राइम मेंबरशिप के साथ आपको Prime Video, Prime Music और Prime Reading का एक्सेस भी मिलता है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: वन विभाग में 291 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुके हैं आवेदन.. जल्द करें करीब आ रही है आखिरी तारीख

इसके अलावा Amazon ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि macOS के लिए भी कंपनी Prime Video ऐप को पेश कर रही है। इसे यूजर्स Apple के Mac App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ये नया ऐप Prime Video यूजर्स को प्राइम वीडियो कंटेंट स्ट्रीम या डाउनलोड करने की परमिशन Apple Mac डिवाइस के लिए देगा।