All Petrol Pump Will Close From 18 August due to Dealer Strike For Demanding Margin Money

Petrol Pump Close Latest Update : सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने का ऐलान, इस दिन नहीं मिलेगा ईंधन, रक्षाबंधन पर हो सकती है ईंधन की किल्लत

सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने का ऐलान, इस दिन नहीं मिलेगा ईंधन, All Petrol Pump Will Close on Sunday due to Dealer Strike For Demanding Margin Money

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2024 / 09:45 AM IST, Published Date : August 11, 2024/9:45 am IST

लुधियानाः All Petrol Pump Will Close From 18 August  रक्षाबंधन के आसपास आप बाइक से कही आने-जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए ही है। आप अभी से अपने गाड़ी की टंकी फुल करवा लें, नहीं तो आपका पछताना पड़ सकता है। दरअसल, रक्षाबंधन से एक दिन पहले लुधियाना जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप बंद रहने की वजह से गाड़ी में ईंधन भरवाने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read More : CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक एक मिनट के लिए नहीं भी रुकेगी बारिश की बूंद, मौसम विभाग ने दी भारी से भारी बारिश की चेतावनी

All Petrol Pump Will Close From 18 August  दरअसल, 8 वर्षों से तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम डीलरों की मार्जिन मनी में बढ़ोतरी नहीं की है। पेट्रोलियम डीलर लगातार मार्जिन मनी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मांगों को लेकर कोई पहल नहीं होने के बाद अब पेट्रोल पंपों के कारोबारियों ने प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है। इसकी 18 अगस्त रविवार यानी रक्षाबंधन से एक दिन पहले से किया जा रहा है। कारोबारियों के इस फैसले का सीधा असर राखी के पवित्र त्यौहार पर पड़ने वाला है।

Read More : Today News Live Update 11 August: सेबी चीफ ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज कर जारी की नई रिपोर्ट, कहा- चरित्रहनन की कोशिश 

बता दें कि अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के बड़ी संख्या में बहनें वाहनों पर सवार होकर मायके जाती है। इसके साथ ही भाई भी अपने बहनों के घर आना-जाना करते हैं। लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कतई नहीं चाहते हैं कि वह पेट्रोल पंप बंद करें, लेकिन उनकी मजबूरी है कि पिछले 8 वर्षों से तेल कंपनियों और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीलरों की मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं। पिछले 8 वर्षों के दौरान महंगाई कई गुना बढ़ गई है।