Dry Days in Delhi। Image Credit: IBC24 File Image
नई दिल्ली : All Liquor Shops Will Close : अक्टूबर और नवंबर महीने में 6 दिनों तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। दिल्ली आबकारी विभाग की घोषणा के अनुसार, अक्टूबर और नवंबर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें कुल 6 दिन बंद रहेंगी। ये बंदी विशेष दिवसों और धार्मिक त्योहारों के सम्मान में की जाएगी। गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश में शराब की बिक्री बंद रहेगी. इसी तरह दिवाली, गुरु नानक जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस जैसे धार्मिक त्योहारों पर भी शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, जिन होटलों के पास एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस हैं, वे अपने यहां ठहरने वाले ग्राहकों को शराब परोस सकते हैं. लेकिन, खुदरा दुकानों को शराब बेचने की अनुमति नहीं होगी।
19 सितंबर को आबकारी विभाग के आयुक्त रवि झा द्वारा जारी आदेश में उन विशिष्ट तिथियों की रूपरेखा दी गई है, जब शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती (बुधवार)
12 अक्टूबर: विजयादशमी (शनिवार)
17 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती (गुरुवार)
31 अक्टूबर: दिवाली (गुरुवार)
All Liquor Shops Will Close : 15 नवंबर: गुरु नानक जयंती (शुक्रवार)
24 नवंबर: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस (रविवार)
All Liquor Shops Will Close : आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन ‘ड्राई डे’ के दौरान दुकान मालिकों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। लाइसेंसधारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह के उल्लंघन पर जुर्माना और अन्य दंड लगाया जा सकता है।