Pensioners will get pension slip on mobile

पेंशन धारकों को नहीं काटने होंगे दफ्तर के चक्कर, इस राज्य की सरकार ने दी ये खास सुविधा

All information related to pension will be available through mobile app लाख लोगों को केजरीवाल सरकार बड़ी सुविधा देने जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 09:25 PM IST
,
Published Date: April 24, 2023 9:25 pm IST

Pensioners will get pension slip on mobile: नई दिल्ली। दिल्ली में वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन योजना से जुड़े 6 लाख लोगों को केजरीवाल सरकार बड़ी सुविधा देने जा रही है। अब दिल्ली में पेंशन धारकों को अपनी पेंशन की जानकारी लेने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च कर रहा है, जिसके जरिये पेंशनर्स घर बैठे ही अपनी पेंशन की पूरी स्थिति जान सकेंगे।

Read more: महिला जज के साथ छेड़खानी! अश्लील मैसेज भेज परेशान करता था वकील, कोर्ट ने दिया सरेंडर का निर्देश 

इसकी जानकारी देते हुए समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को कहा कि बुजुर्गों और विकलांगों के लिए पेंशन एक बहुत जरूरी राहत बनकर सामने आया है, जिसका इंतजार उन्हें हमेशा रहता है, ताकि वह अपनी जरूरत के सामान खरीद सकें। इसलिए वे अपनी पेंशन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अक्सर सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगाते हैं। ऐसे में बुजुर्गों और दिव्यांगों की इस समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग जल्द ही पेंशन ऐप लॉन्च करेगा।

मोबाइल ऐप बताएगा कब आएगी आपकी पेंशन

पेंशनर्स को अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे ही पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल होगी। पेंशन किस दिन आएगी और कितना समय लगेगा यह जानकारी भी मोबाइल ऐप पर मिलेगी। विभाग की समीक्षा बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को पेंशन वितरण प्रक्रिया में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

Read more: ​IIT Jobs 2023: जूनियर टेक्नीशियन समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, 80 हजार से ज्यादा सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स 

दिल्ली में 4.5 लाख बुजुर्गों को मिलती है पेंशन

Pensioners will get pension slip on mobile: दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़े 4.5 लाख से अधिक बुजुर्गों को दिल्ली सरकार पेंशन देती है। जिसमें 60 से 69 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों को दो हजार रुपये प्रति माह और 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को 2,500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। इसमें भी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को प्रति माह 500 रुपये अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार 1.5 लाख दिव्यांगजनों को भी 2,500 रुपये मासिक पेंशन देती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 

 
Flowers