All schools and colleges will remain closed on 2nd september

Schools-Colleges Closed News : सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का ऐलान, प्रदेश सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

Schools-Colleges Closed News : राज्य सरकार ने 2 सितंबर सोमवार को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2024 / 04:04 PM IST
,
Published Date: September 1, 2024 4:04 pm IST

हैदराबाद : Schools-Colleges Closed News : तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राज्य सरकार ने 2 सितंबर सोमवार को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने मुख्य सचिव ए शांति कुमारी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि, पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे परिवहन सुविधा प्रभावित होने की संभावना है। 2 सितंबर को भी भारी बारिश के आसार हैं। इसलिए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। तेलंगाना और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें : Chirayu Yojana In CG : ’स्वस्थ बचपन, सुनहरा भविष्य’ देवांश अब सुनेगा और बोलेगा, चिरायु योजना के तहत हुआ इलाज 

भारी बारिश में बहा रेलवे ट्रैक

Schools-Colleges Closed News : केसमुद्रम मंडल के तल्लापुसापल्ली गांव के बाहरी इलाके में रविवार सुबह रेलवे ट्रैक बह गया। इसके कारण केसमुद्रम और महबूबाबाद रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं। इसी तरह बाढ़ और बारिश की स्थिति ने विजयवाड़ा-वारंगल रूट पर ट्रेन सेवाओं को प्रभावित किया है। विजयवाड़ा-खम्मम मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है, क्योंकि विजयवाड़ा के पास एक स्थानीय नाला उफान पर आ गया है, जिससे ट्रैक डूब गया है। शनिवार रात से वारंगल जिले में भारी बारिश हो रही है, जिससे झीलें और तालाब उफान पर हैं।

यह भी पढ़ें : Morena Police Station Suicide Case : मुरैना थाना ​परिसर में सुसाइड का मामला! TI समेत 4 लोगों को किया सस्पेंड, SP ने विभागीय जांच के दिए आदेश 

कई लोगों का किया गया रेस्क्यू

Schools-Colleges Closed News : महबूबाबाद जिले के कुरावी मंडल में नल्लेला गांव शनिवार देर रात जलमग्न हो गया। दो दशकों में यह पहली बार है कि गांव में इतनी भीषण बाढ़ आई है।नल्लेला गांव के निवासियों ने पाया कि उनके घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। कई ग्रामीण चौंककर जाग गए और उन्हें सुरक्षा के लिए ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ा, कुछ लोग छतों पर चढ़ गए। बचाव अभियान चलाने के लिए कुरावी पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुरावी पुलिस और राजस्व अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की बदौलत, लगभग 20 परिवारों या कुल 100 लोगों को बिना किसी जान-माल के नुकसान के बचा लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp