गंगटोक, चार जनवरी (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को बताया कि अक्षय सचदेवा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी सचदेवा अपनी पिछली पोस्टिंग में स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) थे। वह डीजीपी के तौर पर ए.के. सिंह की जगह लेंगे।
तमांग ने सोशल मीडिया मंच पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिक्किम के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदोन्नति पर आईपीएस श्री अक्षय सचदेवा को हार्दिक बधाई।’’
उन्होंने कहा,‘‘जनसेवा के प्रति सचदेवा का समर्पण सिक्किम को और अधिक प्रगति और उत्कृष्टता की ओर ले जाने की उनकी क्षमता में विश्वास जगाता है। मैं इस महत्वपूर्ण भूमिका में उनकी जबरदस्त सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’
मुख्यमंत्री ने निवर्तमान डीजीपी को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया और उनके सुखद, स्वस्थ और बेहतर सेवानिवृत्त जीवन की कामना की
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरों को…
19 mins agoअक्षय सचदेवा सिक्किम के नए पुलिस महानिदेशक होंगे
24 mins ago