अखाड़ा परिषद की बैठक में भूमि आवंटन पर आम सहमति बनी- महंत रवींद्र पुरी |

अखाड़ा परिषद की बैठक में भूमि आवंटन पर आम सहमति बनी- महंत रवींद्र पुरी

अखाड़ा परिषद की बैठक में भूमि आवंटन पर आम सहमति बनी- महंत रवींद्र पुरी

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 03:06 PM IST, Published Date : November 18, 2024/3:06 pm IST

प्रयागराज, 18 नवंबर (भाषा) नगर के कीडगंज थाना अंतर्गत श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन में सोमवार को हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में महाकुम्भ मेले में भूमि आबंटन को लेकर चल रहा गतिरोध दूर हो गया और सभी के बीच आम सहमति बन गई।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, “हम सभी 13 अखाड़े एकजुट हैं और मेला प्रशासन जो जमीन हमें देगा, हम उस पर तैयार हो गए हैं। हम दोपहर में जमीन का आबंटन लेने जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “यहां साधु संतों का कोई विवाद नहीं है। हमारा मेला है, हमारे मुख्यमंत्री योगी जी हैं.. हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है। जहां-जहां जमीन हमें आबंटित होगी, हम खुशी से वहां निशान लगाएंगे।”

महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “बैठक में सभी की समस्याएं सुनी गईं जिनका हल निकाल लिया गया है। इस बैठक में 10 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.. बाकी तीन अखाड़ों से भी हमारी बात हुई है। हम सब एक हैं। हमने प्रशासन से जमीन और सुविधाएं बढ़ाने की बात कही थी जिसे प्रशासन ने मान ली है।”

अखाड़ा परिषद की बैठक के बीच में इसमें शामिल हुए अपर मेलाधिकारी (कुम्भ) विवेक चतुर्वेदी ने कहा, “महाकुम्भ के लिए जमीन का निरीक्षण पूर्व में ही साधु संतों को कराया गया था। साधु संतों को जमीन का नक्शा दिखाया गया और गंगा के कटान के फलस्वरूप जो जमीन उपलब्ध थी, उसके आधार पर हमने जमीन का आबंटन करने की योजना बनाई है।”

उन्होंने कहा, “पूज्य साधु संतों ने आशीर्वाद दिया है और आज सभी जमीन का आबंटन देखने जा रहे हैं। साधु संतों ने हमारी बात भी सुनी है और अपना आशीर्वाद दिया है। हमने उन्हें आश्वस्त किया है अधिक से अधिक जमीन हम उपलब्ध कराएंगे। मंगलवार तक जमीन का आबंटन कर दिया जाएगा।”

भाषा राजेंद्र मनीषा रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)