अमृतसर, तीन अक्टूबर (भाषा) अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को तेज बदन दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जत्थेदार के निजी सहायक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जत्थेदार के निजी सहायक तलविंदर सिंह बुट्टर ने बताया कि सिंह को बुधवार रात ‘गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ में भर्ती कराया गया और जांच के दौरान ‘वायरल इंफेक्शन’ की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि सिंह चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं।
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)