Bangladesh Latest Update : नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद एअर इंडिया का पहला विमान ढाका से दिल्ली पहुंचा। बांग्लादेश से लौटे यात्रियों ने ताजा हालात के बारे में बताया कि स्थिति ना तो बहुत अच्छी है, ना ही बहुत बुरी है। वहीं एक यात्री ने बताया कि अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं यहां घूमने आया हूं।
वैसे बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने सोमवार को बांग्लादेश में बढ़ती अशांति के बीच ढाका से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी थी। बांग्लादेश की नेता शेख हसीना के देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने व गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरने के बाद एयर इंडिया ने यह घोषणा की थी।
#WATCH दिल्ली: ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा।
एक यात्री ने कहा, “अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है…मैं यहां घूमने आया हूं…” pic.twitter.com/so6LDvvyuv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
Bangladesh Latest Update : एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्हें यात्रा के पुनर्निर्धारण और टिकटों के रद्दीकरण शुल्क पर छूट दी गई है।