एअर इंडिया एक्सप्रेस का हवाई क्षेत्र में विस्तार, अब बेंगलुरू-अमृतसर और दम्मम तक सीधी उड़ानें |

एअर इंडिया एक्सप्रेस का हवाई क्षेत्र में विस्तार, अब बेंगलुरू-अमृतसर और दम्मम तक सीधी उड़ानें

एअर इंडिया एक्सप्रेस का हवाई क्षेत्र में विस्तार, अब बेंगलुरू-अमृतसर और दम्मम तक सीधी उड़ानें

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 04:29 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 4:29 pm IST

बेंगलुरु, 19 दिसंबर (भाषा) एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस सर्दी में कर्नाटक से अपने परिचालन में 25 प्रतिशत की वृद्धि की बृहस्पतिवार को घोषणा करते हुए बेंगलुरु से दो नयी सीधी उड़ाने शुरू कीं। विमानन कंपनी के इस फैसले से कर्नाटक राज्य के हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक से विमानन कंपनी की साप्ताहिक उड़ानें पिछले वर्ष 380 से बढ़कर इस मौसम में 475 से अधिक हो गई हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में बताया, ‘‘इस विस्तार के हिस्से के रूप में बेंगलुरु से दो नयी सीधी उड़ानें शुरू की जा रही हैं, जिसमें बेंगलुरु से अमृतसर (घरेलू) और बेंगलुरु से दम्मम (अंतरराष्ट्रीय) मार्ग शामिल हैं। 27 दिसंबर 2024 से बेंगलुरु और अमृतसर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी, जबकि एक जनवरी, 2025 से बेंगलुरु और दम्मम के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें शुरू होंगी।’’

बयान के मुताबिक, इन मार्गों के लिए बुकिंग अब एयरलाइन की वेबसाइट और अन्य प्रमुख बुकिंग माध्यम से शुरू हो गई हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नये मार्गों के अलावा हाल ही में बेंगलुरु से इंदौर और बेंगलुरु से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) मार्गों पर भी अपनी सेवाएं शुरू की हैं।

विमानन कंपनी ने बेंगलुरु-अबू धाबी की अपनी उड़ानों की दैनिक संख्या भी बढ़ा दी है। वहीं पटना के लिए उड़ानें 15 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने बताया, ‘‘कर्नाटक से हवाई संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि इस क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस वृद्धि के जरिये कर्नाटक से देश के प्रमुख शहरों, पश्चिमी एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया को सार्थक रूप से जोड़ना है। बेंगलुरु हमारा सबसे बड़ा घरेलू स्टेशन है, जहां से प्रत्येक सप्ताह 27 घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाली 415 से अधिक उड़ानें संचालित की जाती हैं।’’

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)