बेंगलुरु, 21 नवंबर (भाषा) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 23 नवंबर को वार्षिक आम सत्र आयोजित करेगा, जिसमें वक्फ को बचाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर, ईदगाह कुद्दूस साहब (मैदान) में ‘‘शरीयत और औकाफ की सुरक्षा’’ पर केंद्रित एक जनसभा आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बोर्ड का 29वां सत्र कर्नाटक के सबसे बड़े मदरसे – दारुलउलूम सबील-उर-रशद में आयोजित किया जाएगा।
बोर्ड ने कहा, ‘‘इन दो दिन में बोर्ड के सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों के विभिन्न परामर्श सत्र होंगे, जिसमें बोर्ड की विभिन्न समितियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएंगी और भविष्य की कार्ययोजना भी तय की जाएगी, विशेषकर वक्फ के बचाव से संबंधित रणनीति पर चर्चा की जाएगी।’’
फिलहाल बोर्ड वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ एक आंदोलन चला रहा है। बोर्ड ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रस्तुत विधेयक की सामग्री ठीक नहीं है।
बोर्ड ने कहा, ‘‘यही कारण है कि बोर्ड समेत सभी मुस्लिम संगठनों और पार्टियों ने इसे खारिज करने का फैसला किया है।’’
भाषा जोहेब सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार…
19 mins ago