AIMIM leader Waris Pathan on Ajit Pawar

अजित पवार की बगावत के बाद AIMIM नेता ने कसा तंज, कहा- ये लोग सत्ता के लिए…..

AIMIM leader Waris Pathan on Ajit Pawar rebellion अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि....

Edited By :   Modified Date:  July 3, 2023 / 08:42 AM IST, Published Date : July 3, 2023/8:39 am IST

AIMIM leader Waris Pathan on Ajit Pawar : महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार की बगावत के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान ने तंज कसा है। अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि एनसीपी अब महाराष्ट्र में भाजपा की ‘बी टीम’ बन गई है। वारिस पठान ने कहा, अजित पवार फिर से देवेंद्र फडणवीस के पास गए, 30 विधायक उनके साथ थे। ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, हो सकता है शरद पवार भी यही चाहते हों।

read more: क्या अयोग्य ठहराए जाएंगे अजित पवार? 9 बागियों के खिलाफ शरद पवार ने लिया बड़ा एक्शन 

AIMIM leader Waris Pathan on Ajit Pawar : नेता वारिस पठान ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए आगे कहा कि भाजपा एक वॉशिंग मशीन है, जो कोई भी इसमें जाता है, उसे अपने गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है। AIMIM प्रवक्ता ने कहा, अब 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का क्या होगा? पीएम मोदी ने दो दिन पहले कहा था कि एनसीपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। महाराष्ट्र के लोग सब देख रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें