जबलपुर। AIDEF wrote a letter: ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लॉई फेडरेशन ने रक्षामंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में AIDEF ने रक्षामंत्री राजनाथ से मामले में दखल देने की मांग की है। दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के दमोह में केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में गुरुवार दोपहर अचानक फीलिंग सेक्शन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काम कर रहे छह कर्मचारी झुलसकर घायल हो गए थे।
इस टीके के लगाने जाने पर 50 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
AIDEF wrote a letter: इस मामले के बाद AIDEF ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न मांगो को उनके सामने रखा। बता दे कि AIDEF ने उच्चस्तरीय जांच और फैक्ट्री में मशीनों को अपग्रेड करने की मांग की। वहीं फेडरेशन ने रक्षा मंत्री को भेजी गई शिकायत में भी आरोप लगाया है। आरेप लगाते हुए लिखा, कि मिलर मशीन में खराबी की वजह से फैक्ट्री में अग्निकांड हुआ है।
Tax Audit Report: करदाताओं के लिए राहत की खबर, ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख में बदलाव
AIDEF wrote a letter: मशीन में खराबी की शिकायत के बावजूद भी सुधार ना होने का आरोप लगाया गया है। इस हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों का रिस्क अलाउंस बढ़ाने की मांग की है। बता दे कि अभी कर्मचारियों के रिस्क अलाउंस सिर्फ 90 रु से 900 रु प्रतिमाह दिया जाता है।