विश्वविद्यालय की छात्रा के ‘यौन उत्पीड़न’ के विरोध में एआईएडीएमके ने किया प्रदर्शन, नेता हिरासत में |

विश्वविद्यालय की छात्रा के ‘यौन उत्पीड़न’ के विरोध में एआईएडीएमके ने किया प्रदर्शन, नेता हिरासत में

विश्वविद्यालय की छात्रा के ‘यौन उत्पीड़न’ के विरोध में एआईएडीएमके ने किया प्रदर्शन, नेता हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 01:36 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 1:36 pm IST

चेन्नई, 26 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन का प्रयास किया और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा की।

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और पार्टी के अन्य नेताओं को भी पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोक दिया। सुंदरराजन ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है और आरोप लगाया कि यौन अपराध बढ़ रहे हैं तथा उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता की आलोचना की।

एआईएडीएमके नेता डी. जयकुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उस समय बहस की जब उन्हें बताया गया कि पार्टी को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से यह भी जानना चाहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी दलों कांग्रेस, विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) सहित अन्य दलों को किस प्रकार की अनुमति दी गई है।

भाषा

सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)