एआई-आधारित जीपीटी स्वास्थ्य संबंधी मान्य जानकारी तत्काल प्रदान करेगा |

एआई-आधारित जीपीटी स्वास्थ्य संबंधी मान्य जानकारी तत्काल प्रदान करेगा

एआई-आधारित जीपीटी स्वास्थ्य संबंधी मान्य जानकारी तत्काल प्रदान करेगा

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 05:16 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 5:16 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) विशेषज्ञ स्वास्थ्य संचार जीपीटी ‘ह्यूमेटा डॉट एआई’ गलत सूचनाओं से भरे परिदृश्य में विश्वसनीय, तात्कालिक और विनियामक-अनुपालन वाली जानकारी प्रदान करेगा। इसे विकसित करने वाले एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) स्वास्थ्य सामग्री मंच ने यह जानकारी दी है।

हेल्थप्रेसो के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि यह तात्कालिक, बहु-प्रारूप, बहुभाषी और मान्य विषयवस्तु प्रदान करता है, जिससे स्वास्थ्य सेवा संचार में बदलाव आता है।

बयान में कहा गया है कि यह स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से भरपूर ग्राफ द्वारा संचालित है, जिसमें 15 लाख से अधिक शोध लेख शामिल हैं और यह डब्ल्यूएचओ, एफडीए, ईएमए आदि द्वारा निर्धारित वैश्विक स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप है।

श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ, विपणनकर्ता और संस्थान अपना लगभग 40 प्रतिशत समय विषयवस्तु तैयार करने और प्रकाशित करने में खर्च करते हैं, जो रोगी देखभाल, अनुसंधान और नवाचार से संसाधनों को दूर करता है।

उन्होंने कहा, ‘तात्कालिक, रोगी-अनुकूल और अनुपालन योग्य स्वास्थ्य जानकारी के लिए सीमित साधनों के साथ, एक मजबूत एआई-संचालित समाधान की आवश्यकता पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी।’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)