Ahead of Gujarat elections, AAP suffered a major setback

गुजरात चुनाव से पहले ‘आप’ को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

AAP party vice-president Shakir Sheikh resigns :  गुजरात में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: September 15, 2022 6:56 am IST

नई दिल्ली : AAP party vice-president Shakir Sheikh resigns :  गुजरात में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) जमकर म्हणत कर रही है। लेकिन आप की इस मेहनत पर पानी फिर सकता है। पार्टी के कद्दावर नेता ने आप पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़े : ये है साउथ सिनेमा की सबसे धाकड़ अभिनेत्री, एक्टिंग स्कील देखकर बडे़ बडे़ स्टार्स के पसीने छूट जाए… 

पार्टी उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

AAP party vice-president Shakir Sheikh resigns :  दरअसल, अहमदाबाद में पार्टी उपाध्यक्ष शाकिर शेख ने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए पैसों वालों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। न्होंने कल्पेश पटेल को टिकट देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पैसों के दम पर उम्मीदवारी मिली है। ‘आप’ में फूट की यह खबर ऐसे समय पर सामने आई है जब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी दो दिन अहमदाबाद में ही बिताकर लौटे हैं। दूसरी तरफ भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने ‘आप’ के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : हाईकोर्ट में शुरू हुई नई परंपरा, अब हिंदी में जारी होगी आदेश कॉपी 

भाजपा और कांग्रेस से ‘आप’ ने शुरू किया उम्मीदवारों का ऐलान

AAP party vice-president Shakir Sheikh resigns :  गुजरात में ‘आप’ ने भाजपा और कांग्रेस से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान शुरू कर दिया है। टिकट बंटवारे के साथ ही पार्टी को दावेदारों के असंतोष का भी सामना करना पड़ रहा है। अहमदाबाद के वेजलपुर सीट को लेकर अहमदाबाद के उपाध्यक्ष शाकिर शेख ने खुलकर नाराजगी जाहिर की और कई आरोप लगाते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी। शाकिर ने आरोप लगाया कि कल्पेश को पैसों के दम पर टिकट मिला है। ‘आप’ अपने मुद्दों से दूर जा रही है।

यह भी पढ़े : ‘मैं खाली हाथ नहीं लौटी हूं….’ भारत से हुए समझौतों पर शेख हसीना का बयान, BNP नेताओं के आरोप पर कही ये बड़ी बात

बाहर से आए व्यक्ति को दिया गया टिकट

AAP party vice-president Shakir Sheikh resigns :  शेख ने कहा कि कार्यकर्ताओं को दरकिनार करके बाहर से आए व्यक्ति को टिकट दिया गया। उन्होंने कहा, ”कल्पेश पटेल ‘आप’ कार्यकर्ता नहीं है, बल्कि उन्हें पैसों के दम पर टिकट मिला। आप को अहमदाबाद में एक भी सीट नहीं मिलेगी। कई और नेता, कार्यकर्ता दुखी हैं, जो आने वाले दिनों में इस्तीफा देंगे।” शाकिर ने यह भी कहा कि ‘आप’ गुजरात में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है और 8-10 सीटें ही जीत सकती है।

यह भी पढ़े : Vishwakarma Puja 2022 : इस साल विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे 5 शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि 

गुजरात में आप ने किए है कई लुभावने वादें

AAP party vice-president Shakir Sheikh resigns :  गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल कर चुकी ‘आप’ गुजरात में सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे कर रहे हैं और पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं। पार्टी ने मुफ्त बिजली, हर बेरोजगार को रोजगार या भत्ता देने, महिलाओं को 1000 रुपए मासिक भत्ता जैसे लुभावने वादे किए हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा है कि गुजरात में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers