आगराः सोशल मीडिया पर इन दिनों आगरा के सेंट जोंस कालेज का एक लेटर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल आदेश कॉपी में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को यह कहा गया है कि अपनी सुरक्षा के लिए 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक कम से कम एक बॉयफ्रेंड बना लो। वहीं, लेटर में यह भी लिखा है कि अपने बायफ्रेंड के साथ खिंचाई ताजा फोटो कालेज में प्रवेश करते समय दिखानी होगी। सिर्फ प्यार बांटिए। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने इस वायरल पत्र को फर्जी बताया है।
दरअसल बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर सेंट जोंस कालेज के एसोसिएट डीन प्रो. आशीष शर्मा के नाम का लेकर वायरल हुआ। वायरल लेटर में कहा गया था कि कॉलेज की द्वितीय और अंतिम वर्ष की छात्राओं को 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक बॉयफ्रेंड बनाना है वरना उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। अपने बॉयफ्रेंड के साथ खिंचाई ताजा फोटो कॉलेज में प्रवेश के दौरान दिखानी होगी।
वहीं, जब इस लेटर की जांच की गई तो इस बात का पता चला कि कॉलेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम का कोई भी शिक्षक नहीं है और न इस तरह की कोई फैकल्टी है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।