नई दिल्ली: Agnipath bharti scheme सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार से उठा बवाल आज देश के कई शहरों तक पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने देश के कई राज्यों में जमकर उत्पात मचाया है। कुछ राज्यों में रेल सेवाएं बाधित की गई तो कुछ जगहों पर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, देर रात सरकार ने अग्निपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा में 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के लिए एकमुश्त छूट प्रदान की है। बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
Read More: आम आदमी को बड़ी राहत, कम हुए खाद्य तेल के दाम, अब देने होंगे इतने पैसे
Agnipath bharti scheme ‘अग्निपथ’ योजना से प्रशिक्षित युवा देश की सेवा और सुरक्षा में योगदान दे सकेंगे।’अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 23 वर्ष के युवाओं को सेना के तीनों अंगों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा, जो अग्निवीर कहलाएंगे। चार साल बाद इनमें से 25 प्रतिशत को आगे की सेवा के लिए रखा जाएगा, बाकी को एकमुश्त करीब 12 लाख रुपये देकर बाहर कर दिया जाएगा।
वहीं, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने अग्निपथ योजना की प्रशंसा करते हुए अग्निवीरों को पुलिस सहित अन्य भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही। इन सबके बावजूद युवा Agneepath Scheme से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे।
Government grants one-time waiver in the upper age limit for Agnipath scheme by extending it to 23 years from 21 years. The decision has been taken as no recruitment had taken place in the last two years: Defence Ministry
— ANI (@ANI) June 16, 2022
जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो…
26 mins ago