'Agneepath Yojana': 340 trains affected due to demonstration, order to stop

‘अग्निपथ योजना’ : प्रदर्शन के चलते प्रभावित हुई 340 ट्रेनें, 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश

internet service stop in 12 districts : अग्निपथ योजना के ऐलान होने के बाद से बिहार समेत कई जगहों में इस योजना का विरोध किया जा रहा हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: June 17, 2022 7:50 pm IST

नई दिल्ली : ‘Agneepath Yojana’ : internet service stop in 12 districts : अग्निपथ योजना के ऐलान होने के बाद से बिहार समेत कई जगहों में इस योजना का विरोध किया जा रहा हैं। इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखा जा रहा है। यहां पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन जारी है। आंदोलकारियों ने प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में आगजनी की है।

यह भी पढ़े :  आसमान ने फिर बरपाया कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 5 मवेशियों की मौत… 

340 ट्रेनें हुई है प्रभावित

‘Agneepath Yojana’ : internet service stop in 12 districts :  इस विरोध प्रदर्शन के चलते 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं है। 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया, 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। भारतीय रेलवे ने ये जानकारी दी है।

यह भी पढ़े : इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनाया वनडे में सबसे बड़ा स्कोर, इन तीन बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी 

12 जिलों में 19 जुलाई तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

‘Agneepath Yojana’ : internet service stop in 12 districts :  इस योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश दिए है। इसी के चलते आज से कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिलों में 19 तारीख तक रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़े : विद्युत कर्मचारियों ने दी बड़ी चेतावनी, कहा – अगर हुई वादाखिलाफी, तो करेंगे किसान आंदोलन जैसा प्रदर्शन 

अग्निपथ योजना को लेकर बैठक बुलाने का कांग्रेस सांसद ने किया आग्रह

‘Agneepath Yojana’ : internet service stop in 12 districts :  कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अग्निपथ योजना पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए जल्द से जल्द डिफेंस पर स्थायी समिति की तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया है।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 
Flowers