नई दिल्ली: Agarwal Sweets Viral Video भारत में खाद्य सुरक्षा अब मजाक बनती जा रही है। आए दिन खाने पीने के चीज दूषित होते जा रहा है। चाहे वो ट्रेन का खाना हो या रेस्तरां का। ऐसे में कोई भी क्षेत्र अब दूषित हेाने से अछूता नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है। जहां मिठाई पर चूहा रेंगता हुआ दिखाई दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Agarwal Sweets Viral Video जानकारी के अनुसार, मामला दिल्ली के खजूरी चौक स्थित अग्रवाल स्वीट्स का है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो 4 अक्टूबर की है। जहां स्वीट्स में मिठाई पर चूहे दौड़ते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोग अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया था। जहां पोहा के पैकेट में कीड़ता मिला था। दरअसल, पाटन निवासी एक शख्स ने पोहा का पैकेट खरीदा था। जिसके बाद वो पोहे का पैकेट खोला तो उसमें कीड़ी रेंगते हुए दिखाई दिया।
▶️दिल्ली के खजूरी चौक स्थित अग्रवाल स्वीट्स की दुकान में एक चूहे ने मिठाइयों पर लगाई दौड़
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Delhi #Sweet #Rat #ViralVideo #DelhiNews pic.twitter.com/fACUHwJpxD
— IBC24 News (@IBC24News) October 5, 2024