Agartala Landport

भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगरतला लैण्‍डपोर्ट, 11.72 एकड़ के क्षेत्र में है पूरा विस्तार

भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगरतला लैण्‍डपोर्ट, 11.72 एकड़ के क्षेत्र में है पूरा विस्तार

Edited By :   Modified Date:  October 24, 2024 / 10:46 AM IST, Published Date : October 24, 2024/10:46 am IST

Agartala Landport : पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के नेतृत्‍व में त्रिपुरा राज्‍य में भारत सरकार प्रवर्तित लोक कल्‍याणकारी योजनाओं के कार्यान्‍वयन एवं प्रगति के अवलोकन के साथ ही राज्‍य के आर्ट, कल्‍चर और विरासत को जानने और समझने के लिए 22 से 28 अक्‍टूबर, 2024 तक छत्‍तीसगढ़ से पत्रकारों का 14 सदस्‍यीय एक दल त्रिपुरा भ्रमण पर है, जिसमें प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया शामिल हैं ने आज अगरतला लैण्‍डपोर्ट का भ्रमण किया।

read more : Rajasthan Accident News : राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा.. टायर फटने से पलटी कार, हादसे में 5 लोगों की मौत 

अगरतला लैण्‍डपोर्ट के मैनेजर देबाशीश नंदी ने बताया कि 11.72 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ भारत और बांग्लादेश के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ अगरतला-अखौरा सीमा बिंदु पर स्थित है। इसमें दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ भारत के गलियारे का प्रवेश द्वार बनने की क्षमता है और यह भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह त्रिपुरा राज्य की राजधानी शहर के आसपास के क्षेत्र में स्थित एकमात्र लैण्‍डपोर्ट है, जोकि नगरपालिका क्षेत्र के भीतर है। इस लैण्‍डपोर्ट के माध्‍यम से ड्राई फिश और अर्जुन फ्लावर (ग्रास ब्रुम) निर्यात होता है और क्रश्‍ड स्‍टोन, कोयला, फ्लोट ग्‍लास, स्‍टोन चिप्‍स, फिश एडिबल ऑयल, घरेलू उपयोग के प्‍लास्टिक आइटम, टीएमटी बार्स और छोटे कृषि उपयोगी मशीनों का आयात किया जाता है।

 

वर्ष कुल व्यापार (करोड़)  – कार्गो आवाजाही (संख्या)  – यात्री आवाजाही (संख्या)

2017-18-     235.00-10,995-      1,61,117
2018-19 –    356.00-12,073-     2,39,468
2019-20-    579.00-13,371-      3,28,153
2020-21-    581.36-11,146-       8,499
2021-22-    844 13,322-         66,117
2022-23-   471.77-7,349-        3,16,448
2023-24-   318-7273-         3,36,678

इस पोर्ट के भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण, सीमा शुल्क, आप्रवासन ब्यूरो, सीमा सुरक्षा बल, वनस्पति संगरोध, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पशु संगरोध और प्रमाणन सेवाएं, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, मानव संगरोध तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय मुख्‍य हितधारक हैं।

 

इस लैण्‍डपोर्ट में यात्री टर्मिनल, कार्गो बिल्डिंग, कोल्‍ड स्‍टोरेज, माल गोदाम, कैंटीन, निरीक्षण शेड, वनस्पपति संगरोध, विद्युत उपकेन्‍द्र, लोहे को हटाने का संयंत्र, स्‍वास्‍थ्‍य, पार्किंग, शिथिल कार्गो, चालक विश्रामगृह, कर रहित दुकान, सोलर प्‍लांट, लॉरी वजन पुल, एटीम, सुरक्षा जांच पिट, निगरानी टावर, विदेशी मुद्रा कांउटर, बीएसएफ के लिए आवास, सीसीटीवी, यात्रियों के लिए बैटरी वाहन, अग्निशमन यंत्र, सम्‍मलेन हॉल और जलपालन गृह जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।

 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 42 बटालियन के कमाण्‍डेट अजय कुमार ने बताया कि बीएसएफ भारत और बांग्‍लादेश के मध्‍य लगभग 4096.7 किलोमीटर लंबे सीमा की सुरक्षा का दायित्‍व निभाता है । उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 300 से 500 लोग अगरतला चेकपोस्‍ट से अपने विभिन्‍न कार्यों के लिए आना-जाना करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp