इन दिनों लगातार ठंड बढ़ रही हैं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में दिखने लगा है। पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, बिहार, यूपी, झारखंड आदि में सर्दी बढ़ने लगी है। मप्र, छग और राजस्थान में भी तापमान गिर रहा है। भारत मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में सर्दी जोर पकड़ेगी। इस बीच चक्रवाती तूफान मैंडूस या मंडौस(Cyclonic storm Mandous) का भी अभी असर दिख रहा है।
मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के अनुसार, 13 दिसंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है। आजकल में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी तट पर एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। (पहली तस्वीर साइक्लोन मैंडूस के गुजरने के बाद चेन्नई की है)
आंध्र प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, राज्य के कुछ दक्षिणी जिलों में चक्रवात ‘मैंडूस’ के प्रभाव से भारी वर्षा के बाद राहत शिविरों में 1,000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं।
एसपीएसआर नेल्लोर और तिरुपति जिले छोटी नदियों- कंडालेरू, मनेरू और स्वर्णमुखी में अचानक बाढ़ की संभावना के कारण अलर्ट पर थे। इस बीच आजकल में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वाईएसआर कडप्पा जिले के दार्जीपल्ली गांव की रहने वाली के पद्मावती की शनिवार को दीवार गिरने से मौत हो गई।
बारिश के कारण कुल 4,647.4 हेक्टेयर कृषि और 532.68 हेक्टेयर बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा, जबकि 170 घर नष्ट हो गए। चार जिलों में एसडीआरएफ के 140 और एनडीआरएफ के 95 कर्मियों को तैनात किया गया है।
read more: गांव में मिली गोलेनुमा वस्तु से मचा बवाल, मामला इतना बढ़ा कि कमिश्नर को देना ऐसा जबाब…जानें
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर यूडीएफ को बढ़त
53 mins agoखबर झारखंड चुनाव रुझान कल्पना सोरेन
55 mins ago