Rice is also expensive: नई दिल्ली। देश की जनता को महंगाई के झटके लगातार लग रहे हैं और अब चावल उनकी थाली का खर्च बढ़ा रहा है। आपूर्ति संबंधी चिंताओं के कारण गेहूं के बाद, अब चावल की कीमतें बढ़ रही हैं। इसकी अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 37.7 रुपये प्रति किलो हो गई है। एक सरकारी आंकड़े से यह जानकारी मिली है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
आंकड़ों से पता चलता है कि गेहूं आटा का औसत खुदरा मूल्य 17 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 35.17 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 30.04 रुपये प्रति किलो था।
Read more: राज्य में आज 7 लाख कर्मचारी करेंगे आंदोलन, नाराज कर्मचारी सौपेंगे ज्ञापन
Rice is also expensive: चावल की खुदरा कीमत में बढ़ोतरी का रुख, चालू खरीफ (गर्मी) सत्र में पिछले सप्ताह तक धान बुवाई 8.25 प्रतिशत कम रहने के मद्देनजर देश के उत्पादन में संभावित गिरावट की खबर के कारण है। विशेषज्ञों ने कहा कि धान बुवाई के रकबे में मौजूदा कमी पर गौर करते हुए देश का कुल चावल उत्पादन खरीफ सत्र 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए 11.2 करोड़ टन के निर्धारित लक्ष्य से कम रहने की संभावना है।
Follow us on your favorite platform: