जम्मू-कश्मीर: कोरोना संकट के बीच देश की सीमा जम्मू-कश्मीर में तनाव का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सेना के जवानों ने कल पुलवामा जिले में रात अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही त्राल क्षेत्र से हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों का खात्मा हो गया। इस बात की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब सेना के जवानों ने इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों को पूरी तरह खात्मा कर दिया है। ज्ञात हो कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
इससे पहले सेना के एक प्रवक्ता ने कहा था चीवा (पुलवामा) अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। अब तक दो क्लाशनिकोव (एके) राइफलें बरामद की हैं।
After today’s successful operation, no presence of Hizbul Mujahideen terrorist in Tral area. It has happened for the first time since 1989: Kashmir Zone Police quoting IGP Kashmir https://t.co/iDSGNedK1M
— ANI (@ANI) June 26, 2020
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
2 hours ago