नई सरकार के बाद पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे 'मन की बात' गृहमंत्री स्टेडियम में बैठकर सुनेंगे ये कार्यक्रम | After the new government PM Modi will do it for the first time 'mind' talk will be heard by the Home Minister sitting in the stadium

नई सरकार के बाद पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे ‘मन की बात’ गृहमंत्री स्टेडियम में बैठकर सुनेंगे ये कार्यक्रम

नई सरकार के बाद पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे 'मन की बात' गृहमंत्री स्टेडियम में बैठकर सुनेंगे ये कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 30, 2019 1:42 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ करेंगे। नई सरकार में यह उनका पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। चार महीने बाद वह इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से मुखातिब होंगे। देशभर में भाजपा बूथ स्तर के कार्यालय में पीएम मोदी के इस संबोधन का लाइव प्रसारण होगा। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह द्वारका के ककरोला स्टेडियम में इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>After four long months, <a href=”https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MannKiBaat</a> is back to do what it has always loved- celebrate the power of positivity and the strengths of 130 crore Indians! <br><br>Do tune in at 11 AM tomorrow morning! <a href=”https://t.co/aVxLXGqeAh”>pic.twitter.com/aVxLXGqeAh</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1144986813448241158?ref_src=twsrc%5Etfw”>29 June 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जल्द हो सकती है भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत

इससे पहले पिछली बार यह कार्यक्रम 24 फरवरी को प्रसारित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों को लेकर यह कार्यक्रम स्थगित किए जाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने सत्ता में वापसी का आश्वासन देते हुए मई के अंतिम सप्ताह से एक बार फिर कार्यक्रम शुरू करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर नगर निगम को भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है 

पहले शासनकाल में पीएम मोदी ने 53 बार मासिक कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया था। अब पीएम मोदी ने ट्वीट कर मन की बात कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की घोषणा की। पीएम मोदी ने लिखा कि सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने चार महीने बाद मन की बात एक बार फिर वापस आ रहा है।

 
Flowers