Kanchanjungha Express Accident : कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, घटनास्थल के लिए रवाना हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव | Railways helpline number for Kanchanjungha Express Accident

Kanchanjungha Express Accident : कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, घटनास्थल के लिए रवाना हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव

Kanchanjungha Express Accident : ट्रैक पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2024 / 01:33 PM IST
,
Published Date: June 17, 2024 11:58 am IST

दार्जिलिंग: Kanchanjungha Express Accident : पश्चिम बंगाल से दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल ट्रैक पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों के परखच्चे उड़ गए हैं। दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त एसपी अभिषेक रॉय ने बताया, “हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 20-25 लोग घायल हैं। स्थिति गंभीर है। यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।” कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं. यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है।

यह भी पढ़ें : Sister Becomes Bride of Brother: अपने ही भाई की दुल्हन बनी बहन, मंदिर में लिए सात फेरे, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

तीन बोगियां हुई क्षतिग्रस्त

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई।

कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगापानी के पास मालगाड़ी टकराई है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Kanchanjungha Express Accident :  इस हादसे के बार रेलवे बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी की हैं। रेलवे बोर्ड ने कटिहार के लिए 9002041952, 9771441956, गुवाहाटी के लिए 03612731621/22/23, हावड़ा के लिए 03326413660, 03326402242/43, सियालदह के लिए 03323508794,03323833326 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Platform Ticket Price: मोदी सरकार ने 50 रुपए कर दिए प्लेटफार्म टिकट का दाम? कांग्रेस ने X पर दी जानकारी तो PIB Fact Check ने कर दिया बेनकाब

रेल मंत्री घटना स्थल के लिए रवाना

वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पहुंच कर मौके का जायजा लेंगे। दूसरी तरफ दिल्ली में भारतीय रेलवे के अधिकारी पश्चिम बंगाल में दुर्घटना स्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : Sonal Chauhan Hot Photos : जन्नत गर्ल ने हाई किया इंटरनेट का पारा, सेक्सी ब्रालेट में शेयर की बोल्ड तस्वीरें 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की कामना करती हूं।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

Kanchanjungha Express Accident :  इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है. सीएम ममता ने लिखा है कि, दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp