उत्तराखंड। खटीमा में ट्रेन से सांड टकरा गया। इस घटना के बाद ट्रेन पटरी पर उल्टी दौड़ने लगी। इस घटना के बाद लोको पायलट और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।
पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में 4 दिन चलेगी ये एक्सप्रेस
उत्तराखंड: खटीमा में रेल का इंजन सांड से टकरा गया जिससे ब्रेक पाइप और फिल पाइप टूटने से ट्रेन पटरी पर उल्टी दौड़ने लगी। लोको पायलट, गॉर्ड निलंबित हुए।
रेल कर्मचारी विक्रम ने बताया, “ट्रेन को रोकने के लिए मैंने हैंड ब्रेक लगाया। पटरी पर पत्थर रखकर उसे रोका। कोई नुकसान नहीं हुआ।” pic.twitter.com/yFaX1vGsaa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
बताया जा रहा है सांड के ट्रेन से टकराने के बाद ट्रेन की ब्रेक पाइप और फिल पाइप टूट गई। इस वजह से ट्रेन पटरी पर उल्टी दौड़ने लगी।
#WATCH | Purnagiri Jansatabdi train runs backwards due to cattle run over b/w Khatima-Tanakpur section in Uttarakhand. Incident happened earlier today.
There was no derailment & passengers were transported to Tanakpur safely. Loco Pilot & Guard suspended: North Eastern Railway pic.twitter.com/808nBxgxsa
— ANI (@ANI) March 17, 2021
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के युवा सीखेंगे जापानी भाषा, मंत्री अमरजीत…
गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। रेलवे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोको पायलट और गॉर्ड को निलंबित कर दिया है।
पढ़ें- कलेक्टर ने भी बनवाया आयुष्मान कार्ड, 50 हजार तक ले …
रेल कर्मचारी विक्रम ने बताया, कि “ट्रेन को रोकने के लिए मैंने हैंड ब्रेक लगाया। पटरी पर पत्थर रखकर उसे रोका। कोई नुकसान नहीं हुआ।”
अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में
10 hours ago