नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) आभूषण डिजाइनर सबा पटौदी ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘स्तब्ध’’ हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है कि उन्होंने हमलावर से अपने परिवार की रक्षा की।
अभिनेता पर बुधवार देर रात ढाई बजे बांद्रा स्थित सतगुरु शरण इमारत में उनके अपार्टमेंट में एक हमलावर ने चाकू से कई वार किए, जिसमें वह घायल हो गए। हालांकि, एक आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ (54) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सबा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस पागलपन भरी घटना से स्तब्ध हूं, लेकिन मुझे आप पर गर्व है भाईजान। परिवार की देखभाल करना और मजबूती से खड़े रहना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराएगा। मैं हूं। जल्द ठीक हो जाओ। जल्द ही आपसे मिलूंगी।’’
सबा ने सैफ के साथ बचपन की एक तस्वीर भी साझा की। सबा (49), अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की मंझली संतान हैं। उनकी छोटी बहन अभिनेत्री सोहा अली खान हैं।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है।
भाषा सुभाष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ पर हमले के बाद बहन सबा पटौदी ने कहा:…
21 mins ago