VIral Video

VIral Video: ‘जो मन करेगा वहीं करुंगा..एक बोरी चावल के दबाव में नहीं आउंगा’, “मेरा यशु यशु” के बाद अब वायरल हुआ इस लड़के का ये वीडियो

VIral Video: 'जो मन करेगा वहीं करुंगा..एक बोरी चावल के दबाव में नहीं आउंगा', “मेरा यशु यशु” के बाद अब वायरल हुआ इस लड़के का ये वीडियो

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 02:58 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 2:58 pm IST

नई दिल्ली: VIral Video आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना एक सामान्य सी बात बन चुकी है। लगभग हर दिन हजारों वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड होते हैं, जिनमें से कुछ वायरल हो जाते हैं और व्यापक ध्यान आकर्षित करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: Rajnandgaon me Nagar Nigam Chunav Kab Hoga?: राजनांदगांव में नगर निगम चुनाव कब होगा? यहां जानें मतदान की तारीख 

VIral Video दरअसल, ये कोई और नहीं ये वहीं लड़का है जो “मेरा यशु यशु” गाना गाकर मशहूर हुआ था। इस लड़के का अब एक और वीडियो सामने आया है। लड़के ने अब उस वीडियो का पोल खोल दिया है। उसने कहा, कि ‘अब मैं एक बोरी चावल के दबाव में नहीं आउंगा, अब जो मेरा मन करेगा वही करुंगा और फिर बोलने लगा “मेरा यशु यशु।” अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack Today News: छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी नक्सली मुठभेड़, जवानों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर

आपको बता दें कि कुछ साल पहले एक मीम वायरल हुआ था। ये मीम में किसी ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम का था। इस वीडियो में एक बच्चे को रोते हुए दिखाया गया था। फिर एक आदमी उससे सवाल पूछा था कि क्या उसकी बहन पहले बोल सकती थी। तो लड़का का जवाब था ‘नहीं’। उस आदमी ने फिर उससे पूछा कि बेटे अभी क्या हुआ, तो रोते हुए बच्चे ने जवाब दिया था ‘बोलने लगी’। तभी बैकग्राउंड में गाना बजता है, “मेरा यशु यशु।”

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers