Will CM Nitish Kumar resign from the post?

महाराष्ट्र के बाद बिहार में होगा खेला? राज्यसभा उपसभापति से मिले सीएम नीतीश कुमार

Bihar politics update : महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर नीतीश कुमार

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 02:41 PM IST
,
Published Date: July 4, 2023 2:41 pm IST

पटना : Bihar politics update : महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। शारद पवार के भतीजे और दिग्गज NCP नेता अजित पवार ने अपनी पार्टी छोड़ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं एक घंटे के अंदर ही अजित पवार नेता प्रतिपक्ष से प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए। अजित पवार के पार्टी छोड़ने के फैसले को राजनीतिक विशेषज्ञों ने NCP के लिए बड़ा झटका बताया है। वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी बड़ा बदलाव होने वाला है?

यह भी पढ़ें : हादसे का शिकार हुए बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान, अस्पताल में कराए गए भर्ती!

राज्यसभा उपसभापति से मिले सीएम नीतीश

Bihar politics update :  दरअसल, ये सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से हुई मुलाकात के बाद से उठने लगा है। हरिवंश नारायण जनता दल यूनाइटेड से राज्यसभा सांसद हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अकटलों का बाजार तेज हो गया है। इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर नीतीश कुमार अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर न तो एनडीए और न ही नीतीश कुमार की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : Gwalior News : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आज निगम मुख्यालय का किया घेराव 

पार्टी के खिलाफ जाकर ए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हुए थे शामिल

Bihar politics update :  जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण ने पार्टी के मना करने के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। उनके इस कदम पर नीतीश कुमार की पार्टी ने नाराजगी भी जताई थी। हालांकि, वर्तमान में दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर कयास तेज हो चुके हैं।

दरअसल, चुनावी तैयारी को लेकर नीतीश कुमार इन दिनों अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और सांसदों से मिल रहे हैं। आमने-सामने होने वाली बातचीत के इसी क्रम में उनकी मुलाकात हरिवंश नारायण से हुई।

यह भी पढ़ें : आज लॉन्च होगी दमदार SUV Kia Seltos 2023, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे हैरान, कीमत होगी मात्र इतनी 

क्या नीतीश कुमार को स्वीकार करेगी भाजपा

Bihar politics update :  लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी नीतीश कुमार को एक बार फिर स्वीकार करेगी और करेगी किन शर्तों पर? क्योंकि हाल के दिनों में अमित शाह कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था और कहा था कि बीजेपी के रास्ते नीतीश कुमार के लिए बंद हो चुके है। हालांकि, आखिरी दौरे पर उन्होंने नीतीश पर सीधे हमला नहीं बोल। इस बार उन्होंने करप्शन के मुद्दे पर बात की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers