दिल्ली। national herald case : नेशनल हेराल्ड केस के मामले में राहुल गांधी आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी के सामने पेश होंगे। कांग्रेस इसे लेकर बडे़ पैमाने पर विरोध जताने वाली है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाकर विरोध जताएंगे। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है कि ‘ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं’।
Read More : Weather Update : यहां नरम पड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और गरज-चमक के आसार
कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के साथ ईडी ऑफिस तक कांग्रेस नेताओं–कार्यकर्ताओं के मार्च को दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस के मुद्दे पर कांग्रेस आज देशभर में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी में है। मामले को लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक बड़े शक्ति प्रदर्शन के अलावा देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन हो सकते हैं। कांग्रेस ने आज ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सांसदों को पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है।
Read More : बिजली के खंभे से टकराते ही कार में लगी भीषण आग, झुलसकर एक की मौत
बता दें कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया है। वहीं ईडी ने राहुल गाधी को आज 13 जून को पेश होने को कहा है। ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ करेगी।