After Chhattisgarh and Rajasthan, now the old pension scheme will be

छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बाद अब इस राज्य में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम ने किया ऐलान

Old pension scheme will be implemented in Jharkhand : छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद एक और राज्य में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 26, 2022 11:46 pm IST

रांची : Old pension scheme will be implemented in Jharkhand : छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद एक और राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात का ऐलान किया है। रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि 15 अगस्त तक झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करूंगा। उन्होंने कहा कि आज रांची में पेंशन जयघोष महासम्मेलन में आप सभी की उम्मीद का नांद मेरे कानों में गूंज रहा है। आपकी झारखंडी सरकार सभी वर्गों के सामाजिक सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : राजधानीवासियों को सीएम भूपेश बघेल देंगे बड़ी सौगात, कल करेंगे 1 सौ 56 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण 

एक-एक कर सभी वर्गों के संघर्षों को सम्मान दे रही झारखंडी सरकार

Old pension scheme will be implemented in Jharkhand : सीएम ने कहा कि आपकी झारखंडी सरकार एक-एक कर सभी वर्गों के संघर्षों को सम्मान दे रही है। आपने देखा बरसों से संघर्ष करने वाले पारा शिक्षकों को हमने सम्मान दिया। दशकों से खाली पड़े पदों को सरकार द्वारा भरा जा रहा है। आप सभी सरकारी कर्मी राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। आपके अधिकार की रक्षा होगी।

यह भी पढ़े : 200 मीटर में तीसरी सबसे तेज भारतीय महिला बनीं धनलक्ष्मी, हासिल की स्वर्ण पदक 

उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर किया ट्वीट

Old pension scheme will be implemented in Jharkhand :मांडर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर उन्होंने ट्वीट कर रहा कि आज फिर झारखंडी और झारखण्डियत की जीत हुई है। धनबल, झूठ, छल, अहंकार और शोषण की राजनीति को आज फिर चौथे उपचुनाव में मांडर की जनता ने चारों खाने चित कर दिया। बता दें कि मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पेंशन महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, यूपी, एमपी के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। ये लोग अपने-अपने राज्यों में पुरानी पेंशन योजना का लागू करने की मांग कर रहे हैं।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें