There was a stir due to the death of more than 37000 pigs, the government

37000 से अधिक सुअरों की मौत से मचा हड़कंप, अफ्रीकी स्वाइन फीवर को आपदा घोषित करेगी यहां की सरकार

death of more than 37000 pigs : अफ्रीकी स्वाइन फीवर ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। इस बिमारी के चलते अब तक 37,000 से अधिक सुअरों की मौत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : June 1, 2022/6:19 am IST

नई दिल्ली : death of more than 37000 pigs : अफ्रीकी स्वाइन फीवर ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। इस बिमारी के चलते अब तक 37,000 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस बिमारी से निपटने के लिए मिजोरम सरकार ने तैयारी कर ली है। राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री डॉ के बिशुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने एएसएफ प्रकोप को राज्य आपदा घोषित करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है।

यह भी पढ़े : 7 दिनों के लिए रद्द हुई ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन, पूरी जानकारी देखे यहां 

अधिसूचना जारी का घोषित की जाएगी आपदा

death of more than 37000 pigs : उन्होंने कहा कि प्रकोप को आपदा घोषित करने के संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग की ओर से 25 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मार्च से एएसएफ के कारण 37,000 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है। बीमारी के प्रकोप के कारण आइजोल, चम्फाई, लुंगलेई और सैतुअल जिलों के कम से कम 17 गांव प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़े : WhatsApp पर करे बस ये काम और घर बैठे पाए पैसे, जाने कैसे उठाए ऑफर का फायदा 

प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

death of more than 37000 pigs : आंकड़े के मुताबिक, एएसएफ के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर कम से कम 13,918 सुअरों को मारा जा चुका है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे किसानों को मुआवजा राशि देने के लिए कोष प्राप्त हो चुका है, जिनके सुअरों को एएसएफ के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर मारा गया था। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि का वितरण जल्द ही शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़े : रक्तदान करने आए 11 लोगों की रिपोर्ट आई HIV पॉजिटिव, डॉक्टर ने कहा – लोग अपनाए सुरक्षा के उपाय 

सूअर और सूअर के मांस आयात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

death of more than 37000 pigs : इस साल अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले सामने आने के बाद मिजोरम पहले ही दूसरे राज्यों से सूअर और सूअर के मांस के उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा चुका है। पिछले साल इस बीमारी के प्रकोप के कारण कुल मिलाकर 33,417 सूअरों की मौत हो गई थी, जिससे 60.82 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। पिछले साल मार्च में राज्य में पहली बार इस संक्रामक बीमारी की सूचना मिली थी।