नई दिल्ली: तालिबान सरकार वाले अफगानिस्तान ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद अपने दूतावास को बंद करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की तरफ से इस बाबत आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है। अब सवाल उठता है कि जब भारत और अफगानिस्तान के सम्बन्ध बेहतर है तो ऐसे में अफगानिस्तान ने यह बड़ा कदम क्यों उठाया?
अफगान सरकार की तरफ से इस बारें में एक्स भी किया गया है। उन्होंने बताया है कि “भारत सरकार की लगातार चुनौतियों के कारण 23 नवंबर, 2023 से दूतावास को बंद करने का फैसला लिया गया है। ये फैसला अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से 30 सितंबर को परिचालन बंद करने के बाद लिया गया है। ये कदम इस उम्मीद में उठाया गया कि मिशन को सामान्य रूप से संचालित करने के लिए भारत सरकार का रुख अनुकूल रूप से बदल जाएगा।” बकौल अफगान दूतावास यह संज्ञानात्मक है कि कुछ लोग इस कदम को आंतरिक संघर्ष के रूप में चित्रित करने का प्रयास कर सकते हैं।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें