Affair was going on between uncle and niece for two years, both of them absconded leaving wife and child

दो साल से मामा-भांजी के बीच चल रहा था अफेयर, पत्नी और बच्चे को छोड़ दोनों हुए फरार

Affair was going on between uncle and niece for two years, both of them absconded leaving wife and child

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 7:18 pm IST

नवादाः बिहार के नवादा जिले से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के रहने वाला एक युवक अपने भांजी को लेकर फरार हो गया। युवक कुछ दिन पहले मुंबई से अपने पत्नी के साथ नवादा आया था। इसके बाद वह अपनी पत्नी को घर में छोड़कर भांजी के साथ फरार हो गया। बताया जा रहा है कि  मामा-भांजी के बीच लगभग दो सालों से प्यार मोहब्बत चल रहा था। इस पूरे मामले पर अब युवक के ससुर ने दमाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

read more : तृतीय लिंग समुदाय के लिए पॉलिसी बनाने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य : सीएम भूपेश बघेल

युवक के ससुर विनोद शर्मा ने बताया कि उनका दामाद जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तिलोरी गांव निवासी उपेंद्र शर्मा का बेटा धर्मेंद्र शर्मा उर्फ चंदन शर्मा है, जो अपनी ही भांजी को लेकर भाग गया है। अपनी पत्नी और बच्चे को घर पर छोड़ दिया है। युवक और उनके भांजी की लगातार खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

 

read more : पहली बार अंतरिक्ष में होगी फिल्म की शुटिंग, जानिए कौन-कौन से कलाकार करेंगे काम

विनोद शर्मा ने कहा कि साल 2015 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनकी बेटी की धर्मेंद्र के साथ शादी कराई गई थी और दोनों को एक बेटा भी है।

 
Flowers