नोएडा (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) दादरी तहसील से सब रजिस्ट्रार दफ्तर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के विरोध में 11 दिन से चल रही वकीलों की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई।
अपर जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वकील 13 अप्रैल से हड़ताल पर थे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि आज अपर जिलाधिकारी नितिन मदान के साथ हुई बातचीत के बाद बाद हड़ताल समाप्त हो गई।
भाषा सं नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)