जयपुर : Pension In Advance : राजस्थान के पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर को जानने के बाद पेंशनर्स ख़ुशी से झूम उठे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब पेंशनर्स भी अपनी तीन माह की पेंशन एडवांस में ले सकेंगे। इस फैसले से राजस्थान के 4.75 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। राजस्थान में आठ लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए सुविधा है कि वे आवश्यकता पड़ने पर तीन माह तक की सैलरी जितनी राशि एडवांस में ले सकते हैं। अब इसी तरह का प्रावधान पेंशनर्स के लिए भी किया गया है।
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के पेंशन एडवांस देने वाले फैसले के दायरे में पारिवारिक पेंशन के लाभार्थी भी आएंगे। बता दें कि राजस्थान में 3.22 लाख से ज्यादा पेंशनर्स और 1.53 लाख पारिवारिक पेंशनर्स हैं। भजनलाल सरकार के फैसले के बाद अब वित्त विभाग ने इस संबंध में सर्कूलर जारी कर दिए है।
Pension In Advance : बता दें कि राजस्थान सरकार से तीन माह की पेंशन एडवांस में लेने के लिए जैसे सरकारी कर्मचारी एडवांस वेतन के लिए आवेदन करते हैं वैसे ही आवेदन करना होगा। पेंशनर्स को भी एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन करना होगा। इसके लिए पेंशनर्स को एसएसओ आईडी से आईएफएमएम 3.0 में लॉग इन करना होगा। उन्हें सेवा प्रदाता/वित्तीय संस्थान (RFSDL द्वारा अधिकृत) को सहमति और अंडरटेकिंग देनी होगी। पेंशनर्स सीधे RFSDL के पोर्टल पर जाकर भी आवेदन करके अंडरटेकिंग दे सकते हैं। यदि आवेदन ने महीने की 21 तारीख तक अर्जित पेंशन अग्रिल ले ली है तो वसूली चालू पेंशन माह से होगी। डेटा अपडेशन खिड़की प्रत्येक माह की 22 तारीख तक उपलब्ध रहेगी।
उत्तराखंड : नशे में धुत अधिकारी ने अपनी कार से…
13 mins ago