Adult Video on LED Display: राजधानी के बीचों-बीच लगे LED स्क्रीन में अचानक चलने लगा अश्लील वीडियो, विज्ञापन की जगह ऐसे क्लिप देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

Adult Video Play on Connaught Place | राजधानी के बीचों-बीच लगे LED स्क्रीन में अचानक चलने लगा अश्लील वीडियो, विज्ञापन की जगह ऐसे क्लिप देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 10:01 AM IST,
    Updated On - August 25, 2024 / 10:13 AM IST

नयी दिल्ली:  Adult Video Play on Connaught Place दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस इलाके में एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो का प्रसारण मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब राहगीरों ने बृहस्पतिवार रात कनॉट प्लेस एच ब्लॉक में विज्ञापन के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर वीडियो देखा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो कुछ सेकंड का था और उसे नगर निकाय के अधिकारियों की मदद से बोर्ड से हटा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read More: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अलग कुछ घंटे में शुरू होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Adult Video Play on Connaught Place दरअसल, पूरा मामला कनॉट प्लेस के H ब्लॉक का बताया जा रहा है। यहां पर एक डिजिटल बोर्ड लगा हुआ है। इस डिजिटल बोर्ड को विज्ञापनों के प्रसारण के लिए लगाया गया है। इसी डिजिटल बोर्ड पर रात करीब 10:30 बजे के अचानक से अश्लील वीडियो क्लिप चलने लगी। इस दौरान वहां काफी सारे लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने इसकी वीडियो बना ली। वहां मौजूद लोगों ने मामले की पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More: Janmashtami Holiday Cancelled : जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द, बच्चों और शिक्षकों को आना होगा स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चल गई थी, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा हैकिंग की बात सामने आई। घटना के समय राजीव चौक मेट्रो स्टेशन यात्रियों से भरा पड़ा था, इसी दौरान विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चल गई थी। वहीं पुलिस अब इस मामले में भी जांच कर रही है कि कहीं हैकिंग करके तो इस तरह की हरकत नहीं की गई है।

Read More: Rat-Bite In Indore: बारिश में बढ़े रैट बाइट के मामले, अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे 5 से 10 केस, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो