Sharda Mandir Dress Code : इस मंदिर में जाने के लिए अब पहनने होंगे ऐसे कपड़े, 15 अगस्त से लागू होगा नया नियम, इस वजह से लागू की गई नई ड्रेस कोड

इस मंदिर में जाने के लिए अब पहनने होंगे ऐसे कपड़े, 15 अगस्त से लागू होगा नया नियम, Administration implemented new rule for entry in Sharadamba temple

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 07:01 AM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 07:03 AM IST

चिकमगलुरू (कर्नाटक) : Sharadamba temple Dress Code  श्रृंगेरी स्थित शारदम्बा मंदिर ने 15 अगस्त से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिधान संबंधी नियम लागू किया है। मंदिर प्रशासन के एक बयान के अनुसार मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों को केवल पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने की अनुमति होगी।

Read More : Aaj Ka Rashifal: पीली वस्तु पास रखने से इन राशियों का बदलेगा भाग्य, होगी तगड़ी कमाई, मिलेगी बीमारियों से छुटकारा 

Sharadamba temple Dress Code  इसमें स्पष्ट किया गया है कि श्रद्धालुओं को श्रृंगेरी शारदा मंदिर और तुंगा नदी के पार स्थित शंकराचार्य गुरु के मठ में जाते समय पारंपरिक भारतीय पोशाक पहननी होगी। परिधान संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों को अर्ध मंडपम के बाहर से ही भगवान के दर्शन करने की अनुमति होगी। उन्हें गर्भगृह और आंतरिक परिक्रमा तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों पर परिधान संबंधी यह नियम 15 अगस्त से सख्ती से लागू होगा।

Read More : Jammu Kashmir: अब आतंकियों का होगा खात्मा! सेना ने तैयार किया प्लान, इलाके में तैनात किए 200 से ज्यादा जवान

इसमें कहा गया है कि निर्धारित परिधान में पुरुषों के लिए धोती और अंगवस्त्रम और महिलाओं के लिए साड़ी-ब्लाउज, सलवार-दुपट्टा शामिल है।