Krishna Janmashtami in Mathura : मथुरा। देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन है आज और कल यानी 6 और 7 सितंबर को। उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर बरसाना और वृंदावन को सजाया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने और सुरक्षा के लिहाज से मथुरा और वृंदावन को जोन और सेक्टर में बांटा गया है।
#WATCH | Mathura: City decked up ahead of Janmashtami celebration. pic.twitter.com/x7enYGuoEu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
Krishna Janmashtami in Mathura : एडीएम विजय शंकर पांडेय ने कहा कि बीते साल बांके बिहारी मंदिर में भीड़भाड़ की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इस बार मंदिर क्षेत्र में एक जोन और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है जबकि वृन्दावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है।
दीपावली की सुबह दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ रही
2 hours ago