एडीएम मौत मामला : आईएएस अधिकारियों के संघ ने कन्नूर जिला कलेक्टर का समर्थन किया |

एडीएम मौत मामला : आईएएस अधिकारियों के संघ ने कन्नूर जिला कलेक्टर का समर्थन किया

एडीएम मौत मामला : आईएएस अधिकारियों के संघ ने कन्नूर जिला कलेक्टर का समर्थन किया

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 01:20 PM IST, Published Date : November 6, 2024/1:20 pm IST

तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर (भाषा) केरल आईएएस अधिकारियों का संघ कन्नूर के जिला कलेक्टर अरुण के. विजयन के समर्थन में सामने आया है, जिनके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के. नवीन बाबू की मौत पर पुलिस को दिए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

कलेक्टर ने पुलिस को बयान दिया था कि बाबू ने 15 अक्टूबर को आत्महत्या करने से पहले उनसे (विजयन) कहा था कि उन्होंने ‘‘गलती’’ की है।

आईएएस अधिकारियों के संघ ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कलेक्टर के खिलाफ अनुचित व्यक्तिगत हमलों और आक्षेपों पर खेद व्यक्त किया और कहा कि कलेक्टर ने जांच अधिकारियों को अपना बयान दर्ज करवाकर केवल हरसंभव मदद की है।

बयान में लोगों से अनुरोध किया गया कि वे आपराधिक अदालतों द्वारा जांचे जा रहे प्रश्नों पर खुद निर्णय देने से बचें।

नवीन बाबू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार की गई कन्नूर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष पी.पी. दिव्या अब न्यायिक हिरासत में हैं। दिव्या ने बाबू के विदाई समारोह में सार्वजनिक रूप से उनकी आलोचना की थी और कथित तौर पर कहा था कि वह भ्रष्ट हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)